Chief Minister Raghubar Das के खिलाफ Election लड़ेंगे Saryu Rai |वनइंडिया हिंदी

2019-11-18 1

Minister Saryu Rai to contest against chief minister in Jharkhand.. Hours before BJP announced its candidate for the Jamshedpur West constituency, sitting BJP MLA from the seat and state food and civil supplies minister Saryu Rai on Sunday said he will contest the election from Jamshedpur East, directly taking on chief minister Raghubar Das on his home turf, as an independent candidate.

झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए... उन्होंने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है.. आर-पार के मूड में दिख रहे सरयू राय ने बगावत के सुर बुलंद करते हुए जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.. जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को टिकट दिया है... ऐसे में मंत्री का मुकाबला मुख्यमंत्री से होगा...

#saryurai #raghuvardas #JharkhandElection #oneindiahindi